FAQ

▶लेपन क्यों करना चाहिए?Lepan

लेपन-Lepan Karauli Shankar Mahadev

सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपको कम से कम 3 महीने लेपन अवश्य करना चाहिए क्योंकि तमाम रोगी नकारात्मक स्मृतियों के कारण आपके मस्तिष्क को भ्रमित करते हैं जिनके कारण आपके मस्तिष्क में सुजन बन जाती है और यह सूजन किसी भी अंग्रेजी दवा से नहीं जाती है केवल और केवल बाबा मां के ऊर्जा से ऊर्जा हुआ की शक्तियों से ऊर्जित आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां से बनाया गया लेपन ही आपके मस्तिष्क की सूजन को हमेशा के लिए नष्ट करती है,और जिसके जाते ही आपका मस्तिष्क और आपका स्थूल शरीर का जो तालमेल वह पूर्णतया बैठ जाता है और आपका ब्रेन मस्तिष्क आपके शरीर को सकारात्मक दिशा में चलने लगता है.

 

दोस्तों प्रक्रिया करने से पहले यदि आपको क्रोध आता रहा चिड़चिड़ापन हो मन ना लगता हो मां भ्रमित रहता हो अचानक मां बदलते हो या इस तरह का कोई भी लक्षण हो तो आपको 3 महीने लेपन अवश्य करना है.

 

यदि आपको लगता रहा हो कि आपको कुछ नहीं है फिर भी आपको 3 महीने लेवल अवश्य करना है क्योंकि सूजन आपके मस्तिष्क में रहती ही है उसको पूर्णतया समाप्त होने के लिए लेपन की आवश्यकता है और सूजन समाप्त होते ही आपका मस्तिष्क बहुत सही और सटीक के निर्णय लेने के लिए तैयार हो जाता है आसान शब्दों में कहें तो आपके विचारों का जो संतुलन है विचारों का जो नियंत्रण है वह आप बहुत अच्छे से कर पाते हैं

 

दोस्त यदि आपके घर में कोई असाध्य रोगी रहा है  तो उसको आपको कम से कम 6 महीना लेपन अवश्य कर क्योंकि उसे व्यक्ति के मस्तिष्क में सूजन बहुत होती है और उसको नष्ट होने में अधिक समय लगेगा अन्यथा वह बेवजह का क्रोध करेगा और अधिक सोचेगा.

 

दोस्त यदि आपके घर में बहुत ही गंभीर असाध्य रोगी जो दुनिया में कोई नहीं ठीक कर सकता वैसे रोगी को एक साल तक लेपन अवश्य कारण जैसे किसी बच्चे को ऑटिज्म रहा हो किसी को कैंसर रहा है तो इस तरह के रोगियों को 1 साल लेपन आवश्यक है.

Trending

Load More...