Prakriya

One Day Hawan/ एकदिवसीय वनडे हवन

One Day Hawan/ एकदिवसीय वनडे हवन

दोस्तों एक दिवसीय वनडे हवन की प्रक्रिया में आपके पूरे दिन दरबार की प्रक्रिया में सम्मिलित रहना है जिसमें सुबह आपको बाबा मां की आरती में सम्मिलित होना है. तत्पश्चात आपको स्त्री 10 महाविद्या का हवन होता है जो की बहुत ही विशाल ऊर्जा से भरा हुआ होता है.

उसके बाद आप मां के दरबार में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करते हैं और उसके पश्चात आप रुद्राभिषेक करते हैं बाबा जी के दरबार,उसके आप शाम को मां महाकाली का अभिषेक मां के दरबार में होता है इसके बाद फिर बाबा मां की आरती होती है.

दोस्तों यहां पर आपकी प्रक्रिया संपन्न होती है इसके बाद अगले दिन आपको कुछ विशेष संकल्प कराए जाते हैं जिसमें की मारण अथवा ब्लैक मैजिक का संकल्प होता है उसके पश्चात स्मृति चिकित्सा का संकल्प होता है और उसके पश्चात आपको विशेष एक दूसरी हवन का एक संकल्प कराया जाता है गुरुदेव से मिलने से पहले इसके बाद आप गुरुदेव से मिलते हैं.

जहां पर गुरुदेव आपके संतुष्टि के लिए आपको सारे रोगी स्मृतियां जो नष्ट हो चुकी है उनके बारे में बताते हैं यहां पर आपकी प्रक्रिया संपन्न हो जाती है दोस्तों इसके पश्चात आपको एक अमावस्या में आना होता है जिसमें आपके पूर्वज मुक्ति हो जाती है,और आपके जो श्राप काटने के लिए आपको दो रुद्राभिषेक करने होते हैं अब आप गुरु दीक्षा लेने के लिए तैयार होती है आपकी प्रक्रिया कंप्लीट हो चुकी है.

Vidhi Time/समय अवधि कार्यक्रम
One Day Hawan/ एक दिवसीय वनडे हवन 1 एक पूरा दिन

बाबा मां की आरती,
श्री 10 महाविद्या हवन,
रुद्राभिषेक,
श्री विष्णु सहस्त्रनाम,
मां महाकाली अभिषेक,
बाबा मां की आरती


ब्लैक मैजिक/मारण संकल्प, स्मृति चिकित्सा संकल्प.


गुरुदेव के समक्ष मिलन


एक अमावस्या एवं दो रुद्राभिषेक,श्री विष्णु सहस्त्रनाम, प्रक्रिया के बाद आपको करना होता है. सभी श्राप से मुक्ति के लिए.


यदि आपके घर कोई असाध्य रोगी है तो अवश्य करना
3 महीने के अंदर महामृत्युंजय हवन है.

     

Trending

Load More...